छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीईओ ने किया युवा प्रबंधकों को सतत् सीखने के लिए प्रेरित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ सभागार में अभिलाषा के तीसरे सत्र हेतु संयंत्र के उप प्रबंधक एवं प्रबंधक स्तर के 18 से अधिक युवा प्रबंधकों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीईओ सभागार के शांति कक्ष में प्रतिभागियों ने मेडिटेशन किया। तत्पश्चात् प्रतिभागियों को एक टीईडी फिल्म दिखाई गई जिसमें कैप्टन रघु रमन बताते हैं कि कैसे मुंबई में होटल ताज पर 26/11 हमले के दौरान एनएसजी ने योजनाबद्ध तरीके से बचाव अभियान चलाया।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ ए के रथ ने अपने अभिनव पहल अभिलाषा के तीसरे सत्र में संयंत्र के युवा प्रबंधकों के साथ एक-एक करके बातचीत की और उनके विचारों से रूबरू हुए। इस अवसर पर युवा प्रबंधकों ने अपने स्वयं के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि वे कैसे संगठन में अपने शुरुआती वर्षों के दौरान सफल और असफल होते हुए उससे सबक लेकर और अपने पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों ही जीवन में इस सबक से और कैसे आगे बढें उसे भी अपनाया।

इस दौरान प्रत्येक प्रतिभागियों से अपने विचारों को स्पष्ट और साझा करने का आग्रह करते हुए, सीईओ रथ ने उन्हें सदैव सकारात्मक सोचने के लिए प्रेरित किया और अपनी स्वयं की जन्मजात क्षमता को खुला करके व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से अधिक विकसित करने उन्हें प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button