छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकर नगर क्षेत्र में लोगों के घरों में घुसा पानी,

भाजपा की मांग पर आयुक्त ने किया तत्काल निरीक्षण

भिलाई। चंडी शीतला मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर में बरसात के समय थोड़ी ही बारिश से नाला उफान में आ जाने के कारण वार्ड क्रमांक 10 में लोगों के घर में पानी घुस जाता है पानी की निकासी समुचित ढंग से हो सके इस विषय को लेकर चंडी शीतला मंडल के अध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर के नेतृत्व में मंडल भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा नगर निगम आयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रुप से नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बंजारे  लोकसभा के सह मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, उपस्थित रहे , ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर निगम आयुक्त ने कहां कि मैं तुरंत आकर निरीक्षण करूंगा और दोपहर 1:30 बजे उन्होंने शंकर नगर नाले का निरीक्षण किया तथा चंद्रशेखर चंद्राकर के द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल में लाने की बात कही नगर निगम आयुक्त  ने कहा कि नाले की समुचित सफाई और अच्छे ढंग से भी की जाएगी आने वाले समय में नाले के चौड़ीकरण में आने वाली अवरोध को  हटाया जाएगा

उल्लेखनीय है कि बरसों पुरानी समस्या शंकर नगर नाले की इसको बरसात के पूर्व चंडी शीतला मंडल के अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर के पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर के द्वारा निगम अधिकारियों को संज्ञान में लाया गया था लेकिन इस पर गंभीरता से कार्य नहीं किया गया जिसकी परिणीति कल हुए आधे घंटे की बारिश में वार्ड के कई घर जलमग्न हो गए थे इस विषय को लेकर नगर निगम दुर्ग के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने कहा कि वर्षों पुरानी समस्या शंकर नगर नाला है  इस विषय को मैंने बरसात के पूर्व नगर निगम के अधिकारियों को संज्ञान में लाया था पर ठीक ढंग से कार्य ना होने के कारण कल हुई शाम की बारिश में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के दौर में गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया था जिससे आम जनता के बीच में आक्रोश व्याप्त था इस विषय को लेकर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा और वार्ड के वासियों के द्वारा अपना ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को दिया गया जिन्होंने कहा कि कुछ घंटों के बाद में आकर नाले का निरीक्षण स्वयं करके उचित कार्रवाई करूंगा तत्पश्चात दोपहर 1:30 बजे उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और आश्वासन दिलाया गया कि दिवाली के पश्चात शंकर नगर नाले का संधारण का कार्य किया जाएगा ताकि पानी की निकासी की व्यवस्था अच्छे ढंग से हो सके।

Related Articles

Back to top button