पढ़ाई तूहर दुआर के सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
कोंडागांव। जिला शिक्षाधिकारी कोंडागांव राजेश मिश्रा द्वारा “पढ़ाई तूहर दुआर” की समीक्षा बैठक लेते हुए इसके सफल संचालन के लिए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड स्रोत समन्वयक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारीयों के सुझाव अनुसार जिला स्तर से कार्य योजना तैयार कर सभी शिक्षकों द्वारा बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में पढ़ाई के वैकल्पिक साधन के माध्यम से शिक्षण कार्य करने पर जोर देते हुए ऑफलाइन तथा ऑनलाइन पढ़ाई सभी शिक्षकों को अपनी सुविधानुसार करते हुए बच्चों को पढ़ाई तूहर द्वार से जोड़ने कहा गया है। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए कोंडागांव विकासखंड शिक्षाधिकारी संदीप श्रीवास्तव द्वारा अपनी टीम तैयार कर विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक एवं तकनीकी समझ रखने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें विकासखंड स्रोत समन्वय अवधेश पांडे, इरशाद अंसारी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं जिला मीडिया प्रभारी शिवचरण साहू, गोविंद राज नायडू, शैलेश कुमार ठाकुर, हीरालाल चुरेंद्र, नीरज ठाकुर के द्वारा सभी शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाई तूहर द्वार से संबंधित तकनीकी जानकारी, समस्या एवं समाधान पर प्रशिक्षण दिया गया।
शिक्षकों को ऑनलाइन मीटिंग ऐप सिस्को वेबैक्स, cgschool.in में लॉगइन एवं क्लास शेड्यूल तैयार करने की बारीकी से जानकारी प्रदान किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षा लेना प्रारंभ भी किया जा चुका हैं। प्रथम दिन संकुल स्रोत केंद्र बाखरा, बाकोदागुड़ा, डोंगरीगुड़ा, बनउसरी, उमरगांव के 10 शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरुआत की। शिक्षकों की सक्रियता को देखते हुए इसमें प्रगति देखने को मिलेगी ब्लॉक स्तर पर जिन शिक्षको को ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कत आ रही है उनके समाधान के लिए प्रतिदिन विकासखंड स्रोत से प्रशिक्षकों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिन बच्चों के पास मोबाइल और नेटवर्क की समस्या है उनके लिए ऑफलाइन पढ़ाई हमर पारा, लाउडस्पीकर स्कूल, वर्कशीट, गृह कार्य, शिक्षा सारथी पालक के माध्यम से घर-घर पढ़ाई परियोजना तैयार किया जा रहा है जिससे बस्तर के अंदरूनी क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिल सके।
http://sabkasandesh.com/archives/66172
http://sabkasandesh.com/archives/66387