रिसाली निगम युद्ध स्तर पर करा रही है कोरोना वायरस के लक्षणों वाले संदिग्धों की खोज शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सम्भाला मोर्चा

भिलाई। दुर्ग कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार कोरोना वायरस कोविड 19 के बचाव एवं नियंत्रण हेतु रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत वार्डो में शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सर्वे कर सर्दीं, खांसी, और कोरोना वायरस के लक्षणों वाले संदिग्धों की खोज युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए रिसाली निगम प्रशासन द्वारा टीमें गठित की गई है। जंहा पर हर वार्ड में दो सदस्यीय दो दलों की नियुक्ति की गई है। दलों द्वारा किये जा रहे घर-घर सर्वे की मॉनिटरिंग हेतु निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी श्री कुशवाहा के बतायें अनुसार निगम क्षेत्र के सभी वार्डो के प्रत्येक घरों में सर्वे टीम द्वारा सर्दी, खांसी, और बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने की भी पड़ताल व जानकारी एकत्रीत की जा रही है। उक्त हेतु टीम द्वारा हर घर में पहुंचकर परिवार के मुखिया के अलावा सभी सदस्यों के नाम, उम्र, मो. नं. और आय के श्रोत के साथ-साथ परिवार का कोई भी सदस्य अन्य राज्यों या विदेश यात्रा से लौटा है उसका भी अलग से ब्योरा तैयार किया जा रहा है। जिससे कोई भी संदिग्ध घर में खुद से दवा लेकर व छिपकर न रह पायें। जिससे कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके। सर्वे दलों द्वारा परिवार की मुखिया और सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल कर अभिलेख में दर्ज कर रही है। जिसका डाटा तैयार कर निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू द्वारा प्रतिदिन जिला प्रशासन व जिले के स्वास्थ्य विभाग को भेजा जा रहा है। आज तक रिसाली निगम क्षेत्र में सर्वे दलों द्वारा 8478 घरों का सर्वे कर 29673 परिवारिक सदस्यों की जानकारी इखट्ठी कर चुकी है। इस दौरान 29 व्यक्तियों को सर्दी, खांसी व बुखार होने की जानकारी अभिलेख में दर्ज की गई है। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निगम क्षेत्र के रहवासियों से अपील की है कि सर्वे दलों द्वारा की जा रही सर्वेक्षण के दौरान परिवार के सदस्यों की सही जानकारी उपलब्ध करावें ताकि संदिग्धों को चिन्हाकिंत कर स्वयं एवं परिवार को कोरोना वायरस से बचाया जा सकें। इस दौरान निगम आयुक्त श्री सर्वे ने शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अतिरिक्त सावधानियां बरतने के निर्देश दिये है। विशेष रूप से गृहभ्रमण के दौरान मॉस्क पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उल्लेखित कार्यो को संपादित करने के निर्देश निगम आयुक्त ने सर्वे दल को दिये है।