छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कब्जे से पार्किंग स्थल को पालिका ने कराया मुक्त

भिलाईतीन। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक- 15, बाजार चौक, भिलाई-03 में मंच के पास पार्किंग स्थल में फुटकर व्यवसायी जो अवैध कब्जा कर व्यवसाय कर रहे थे, जिन्हें निगम द्वारा बार-बार हटाये जाने हेतु सूचना देने के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया। इन्हें निगम आयुक्त महोदय के आदेशानुसार आज अवैध कब्जा कर व्यवसाय कर रहें लोगों को बेदखल करने की कार्यवाही किया गया। विगत् वर्ष 2018 में भी इसी जगह पर अवैध कब्जा कर रहे व्यवसायियों को निगम द्वारा ही बेदखल किया गया था। इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता विमल शर्मा, डी.के.पाण्डेय, प्रशांत शुक्ला, विक्टर वर्मा, किसलय साहू, बीनू वर्मा, सुरेश नासरे आदि उपस्थित थे।