संकुल स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन कांकेर दसपुर
संकुल स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
कांकेर दसपुर- दिन बुधवार को संकुल केन्द्र माहुरबंदपारा, विकास खंड कांकेर में संकुल स्तरीय बैठक सहप्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पढ़ई तुहर दुआर अंतर्गत आनलाइन वर्चुअल क्लास के संबंध में संकुल समन्वयक माहुरबंदपारा श्री शंभू शोरी, संकुल समन्वयक कोदाभाट श्री कमलेशवर साहू द्वारा आनलाईन क्लास, वर्चुअल क्लास के बारे में संकुल केंद्र माहुरबंदपारा अंतर्गत शालाओं के उपस्थित समस्त प्रधान पाठक एवं शिक्षकों से चर्चा एवं जानकारी दिया गया। पढ़ई तुहर दुआर अंतर्गत पोर्टल में आनलाईन क्लास बनाना, वेबेक्स एप के द्वारा आईडी, पासवर्ड, ऑनलाइन क्लास बनाकर बच्चों को पढ़ाई करवाने संबंधित जानकारी दिया गया एवं अन्य एजेंडा पर चर्चा किया गया। बैठक में सभी माशा प्राशा के संस्था प्रमुख/प्रभारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण दो शिफ्ट में किया गया।