छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम के सभागार में अधिकारी कर्मचारियों को टूलकिट के बारे में दी जानकारी

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। जहां शहरी राज्य अभिकरण रायपुर के पीयूआई के हरीश ठाकुर ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को केन्द्रीय शहरी आवास मंत्रालय की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत जारी टूलकिट गाइडलाइन पुस्तिका और ई-लर्निंग कोर्स के बारे में बताया। निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त तरूण पाल लहरे, अधीक्षण अभियंता आरके साहू, सभी जोन आयुक्त, ईई, एई, स्वास्थ्य अधि कारी धर्मेन्द्र मिश्रा, जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक व पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पावर पाइंट के माध्यम से टूलकिट स्वच्छ सर्वेक्षण-2021,ई-लर्निंग कोर्स, स्वच्छता से संबंधित गाइडलाइन, लोगों से फीडबैक, सर्वेक्षण और डाक्यूमेंट से संबंधित कार्यों को वीडियो के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया। निगम के सभागार में दो पालियों में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण के 26 बिदुंओं पर निर्धारित अंक, तीन-तीन माह की अंतराल में होने वाले सर्वेक्षण और कचरे का निष्पादन के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को गाइडलाइन के मुताबिक सोशल फीडबैक, कचरों का पृथकीकरण, सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के निष्पादन के साथ हानिकारक कचरों के विनिष्टीकरण जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई।

निगम आयुक्त श्री रघुवंशी ने सभी अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण के गाइडलाइन के मुताबिक कार्य करते हुए सभी सरर्टीफीकेशन निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए तथा भिलाई निगम क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने पर कार्य करने कहा गया। पीयूआई के हरीश ठाकुर ने बताया कि इस बार स्वच्छ स्र्वेक्षण में तीन नए बिन्दु को शाामिल किया गया है। इन कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करते हुए अधिक से अधिक अंक अर्जित करने की जानकारी दी गई। स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रतिस्पर्धा में होम और किचन कंपोष्ट को बढ़ावा दिया गया है। दूसरा सोकपीट के साथ सेंप्टिक टैंक का निर्माण, धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, गुरूद्वारा, मजिस्द, गिरजाघरों से निकलने वाले फूलों से अगरबत्ती, इत्र सहित अन्य उपयोगी सामान बनाने पर जोर देने की बात कही। वहीं पीयूआई के अभिनव ठोकने, शुभम पाटनी ने शिर्डी के साईं मंदिर से निकलने वाली फुलों की छंटाई से लेकर अगरबती, धूपबत्ती सहित अन्य निर्माण का शार्ट फिल्म भी दिखाया। निगम क्ष़ेत्र में इस तरह के तकनीक का इस्तेमाल पर जोर देने की बात कही। स्वच्छ सर्वेक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जोन के अधिकारी, कर्मचारी, इंजीनियर और स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button