मैत्री विद्या निकेतन का इस साल भी बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट हर्ष मेश्राम और शिबांग दास रहे प्रथम स्थान पर तो हिमांशु यादव को मिला द्वितीय स्थान

भिलाई। मैत्री विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसाली का सीबीएसई के कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम इस साल भी बेहद उत्कृष्ट रहा। इस साल विद्याालय के छात्र हर्ष मेश्राम एवं शिबांग दास 94.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम पाया हैे। वहीं छात्र हिमांशु यादव 93.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय, तनमय पाटिल 93.6 प्रतिशत प्राप्त कर तृत्तीय, चिनमयी दहके 93.2 प्रतिशत प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रहे। इसी प्रकार अर्पिता सिंह 92.6 प्रतिशत प्राप्त कर पंचम स्थान, रुपाली बधेल 92 प्रतिशत प्राप्त कर छठवें स्थान, योगेन्द्र साहू 90.6 प्रतिशत प्राप्त कर सातवें स्थान, उत्सव शर्मा 90.44 प्रतिशत प्राप्त कर आठवें स्थान, अंजली 90.2 प्रतिशत प्राप्त कर नौवों स्थान में रहे।
वहीं विद्यालय के 116 छात्रों को पाँचों विषयों में विशिष्ट योग्यता प्राप्त हुई जबकि 45 छात्र को चार विषयों में विशिष्ट योग्यता प्राप्त हुआ है। इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 90 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों को उत्ष्ट परिणाम के लिए शिक्षकों के योगदान, विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, पालकों एवं विद्यालय द्वारा दिए गए प्रोत्साहन को सारा श्रेय जाता है। बच्चों के इस अच्छे प्रदर्शन पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राजम सुधाकरन, प्रबंधक बंधु एस.सजीव, एस. साजन विद्यालय की प्रबंधक एवं प्राचार्या श्रमती सजीता थम्बी, उपप्राचार्या डॉ. बीना सजीव, प्रधान अध्यापिका श्रीमती निशी साजन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य कामना की है।