छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पेट्रोल एवं डीजल पंपो पर 5 और 10 के सिक्के ना लेने पर भड़की छ.ग.शिव सेना

दुर्ग। छत्तीसढ़ राज्य शिवसेना के प्रदेष महासचिव डॉ.आनंद मल्होत्रा के आदेशानुसार रमेश गोस्वामी के नेतृत्व में आज दुर्ग जिला शिवसेना द्वारा जिला कलेक्ट्रोरेट पहुचकर  ए.डी.एम.प्रकाश कुमार सार्वे को ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि दुर्ग जिले में संचालित पेट्रोल एवं डीजल पंपो पर 5 और 10 के सिक्के नही लिए जो रहे है। आम नागरिक जन पेट्रोल एवं डीजल पम्पो पर भरवाने उनके साथ पेट्रोल पंपो के कर्मचारी उनके साथ गाली गलौच कर अभद्र व्यवहार कर गाडिय़ो की चाबी छिन लेते है, जिस पर व्यक्ति सिक्को को कही से बदलकर लाता है तब उसकी गाड़ी वहा से जाने देते है। इस तरह की घटनांए विगत कई महिनो से चल रही है।

रमेश गोस्वामी ने माँग की है कि तत्काल आदेश जारी कर आम जनता को राहत पहुंचावे, अगर जिला प्रशासन हमारी मांग पर संज्ञान नही लेता है तो शिवसेना जिला प्रशासन को पुतला दहन एवं हर पेट्रोल पंप पर जाकर विरोध प्रदर्शन करेगी अत: अतिशीघ्र समस्या का समाधान करें व पेट्रोल पंप के कैम्पस में 5 व 10 रूपये के सिक्के लिए जाते है बोर्ड लगवाये।

ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश गोस्वामी,पप्पू मानिकपुरी,इंषशात श्रीवास्तव, शंकर राजपूत, अंकुर बघेल,नारायण साहू, कमल सोनकर व समस्त शिव सैनिक मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button