इस साल भी शारदा विद्यालय रिसाली का दसवी का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत

देवेन्द्र साहू को मिला प्रथम तो पूनम को मिला द्वितीय स्थान
काजल और भूमिका ने पाया तीसरा और चौथा स्थान
भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिाक्षा मण्डल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सी. बी. एस. ई. सेकेंडरी स्कूल परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित हुआ । जिसमें शारदा विद्यालय रिसाली ने हमेशा की तरह ”कम व्यय सर्वोत्त्म शिक्षाÓÓ के माध्यम से उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर पालकों का विश्वास बनाये रखा। परीक्षा में 116 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। शाला का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत् रहा।
देवेंद्र कुमार साहू 94.4 प्रतिशत प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान पर रहे। इसी के साथ पूनम 94प्रतिशत द्वितीय स्थान पर एवं काजल वर्मा 93.6 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। इस कड़ी में भूमिका देशमुख ने 92.2 प्रतिशत तनय राठी 92प्रतिशत, दिक्षा शर्मा एवं उज्ज्वल कुमार साहू 90प्रतिशत, धात्री चन्द्राकर 87.4 प्रतिशत, मन्नत कुमार बंजारे 86.8प्रतिशत , आदित्य वासनिक 86.4 प्रतिशत आदित्य वर्मा एवं वैभव कुमार चैरसिया 86प्रतिशत तथा अलिशा कुरैशी 85.6प्रतिशत प्राप्त कर शाला को गौरवांवित किया है। अंगेजी में 94, हिन्दी में 96, गणित में 98, विज्ञान में 96, सामाजिक विज्ञान में 99 एवं कम्प्यूटर एप्लिकेशन में 98 सर्वोत्तम अंक रहे।
्उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्य एवं संबंधित शिक्षकों को बधाई देते हुए अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च शिक्षा के लियेे सहयोग देने की अपील भी की। विद्यालय उश्रम से अतिउश्रम परीक्षाफल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है। इस अवसर पर चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी विपिन ओझा, मैनेजर ममता ओझा, विभोर ओझा, प्राचार्य गजेन्द्र भोई एवं हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिंह, सीनियर मिस्टेऊस पूजा बब्बर, शिक्षक/शिक्षिकाओं में मीना शर्मा, विनीता सिहं, अनुपमा सिंह, अंजु मिश्रा , निकिता वामनकर, सोनाली विश्वास, अभिनव सिंह, जयश्री दास , हिंमाशु चैधरी, रूना दास ने सामूहिक रूप से सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।