Uncategorized

NSUI ने जलाई UGC के निर्देश की प्रतियाँ

 

*NSUI ने जलाई UGC के निर्देश की प्रतियाँ

प्रदीप रजक कुंडा

इस कोरोना महामारी के दौरान UGC के द्वारा परीक्षा कराने के निर्देश के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बिलासपुर के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा के नेतृत्व में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने UGC के आदेश की प्रतियाँ जलाई तथा सभी छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के उत्तीर्ण करने की माँग रखी।इस अवसर पर NSUI के जिलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा,प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा प्रदेश सह सचिव अर्पित केशरवानी पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सोहराब ख़ान छात्र नेता अभिलाष रजक जयपाल निर्मलकर निखिल राय विराज रजक NSUI के जिला महासचिव अंजलि गोंड,शिवम दूबे,आकाश श्रीवास्तव,रंजेश क्षत्री,विवेक साहू,आदिल क़ुरैशी,अजय ध्रुव,नाज़िम हुसैन जिला सचिव सिद्धान्त बत्रा,रोहन वानखेड़े,अभिषेक रजक,आकाश सिंह,अतुल कुंभकार,हर्ष नागदेव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button