कोंडागांव में एक ही दिन में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, ट्रांजिट हॉस्टल कंटेन्मेंट जोन घोषित
कोंडागांव। नगर में एक ही दिन में तीन कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की पुष्टि हो जाने से अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। तीनो पोसिटिव मरीज जिला कलेक्ट्रेट परिसर के ट्रांजिट हॉस्टल में पाए जाने के कारण हॉस्टल को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। कंटेन्मेंट ज़ोन के अंतर्गत सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। वाहनों का आवागमन भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। घरों से सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही निकलने की अनुमति होगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक, उनके पति व उनके पिता (ससुर) ये तीन लोग कोविड-19 एंटीजेन किट टेस्ट में पोसिटिव पाए गए हैं। इस महिला डॉक्टर के पति के माता और पिता 4 जुलाई को विजयवाड़ा से लौटे थे। ये अपना टेस्ट करवा कर होम कवारन्टीन हेतु कलेक्टर परिसर में स्थिति ट्रांजिट हॉस्टल में रह रहे थे। शुरुवाती टेस्ट में इनका रिपोर्ट निगेटिव पाया गया था। कल जब अचानक एम सी एच् में ड्यूटी के दौरान महिला चिकित्सक की सर्दी बढ़ने लगी और कोविड के लक्षण दिखने लगे तो उनका टेस्ट करने पर पोसिटिव पाया गया उसने साथ उनके पति और पिता (ससुर) का भी पोसिटिव मिला जबकि उनकी माता (सास) का निगेटिव बताया जा रहा है। चूंकि महिला चिकित्सक हॉस्पिटल में कार्यरत थी और मरीजों का इलाज कर रही थी। तो संपर्क में आने की वजह से पूरे स्टॉफ का कोविड टेस्ट किया जा रहा है और हॉस्पिटल को सेनेटाइज कर फिर से चिकित्सा सेवा शुरू किया जाना है।
ईस बारे में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टी आर कुँवर ने बताया देखे वीडियो-
http://sabkasandesh.com/archives/66172