छत्तीसगढ़

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ बच्चों को पिलाई गयी विटामिन ए और आयरन की सिरप

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ

बच्चों को पिलाई गयी विटामिन ए और आयरन की सिरप

नारायणपुर, 14 जुलाई 2020 – प्रदेशव्यापी शिशु संरक्षण माह की शुरूआत आज छत्तीसगढ़ सहित नारायणपुर जिले में हुई। नारायणपुर में शिशु संरक्षण माह की शुरूआत डी.एन.के. वार्ड से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सुनीता मांझी और डी.एन.के. वार्ड के पार्षद श्री अमित भद्र ने दवा पिलाकर किया । इस कार्यक्रम में 9 माह से 5 वर्ष के 94 बच्चों को विटामिन ए की दवा और 6 माह से 5 वर्ष तक के 99 बच्चों को आयरन की सिरप पिलायी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.आर.गोटा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन. बनपुरिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री प्रिया कंवर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने बीते दिनों आयोजित शिशु संरक्षण माह की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान सभी बच्चों का वजन लिया जाये और कमजोर एवं कुपोषित पाये गये बच्चों की अलग से सूची रखें। उन्हें आवश्यकतानुसार पोषण पुर्नवास केन्द्रों में लाकर निर्धारित दिनों तक रखें और उन्हें पोषण आहार एवं दवाईयां देकर सामान्य श्रेणी में लाया जाये। इस अभियान के दौरान कोविड-19 के लिए जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करंे। शिशु संरक्षण माह में नौ माह आयु वर्ग से लेकर पांच आयु वर्ष के सभी पात्र बच्चों को विटामिन ‘‘ए‘‘ की खुराक दें और टीकाकरण करें। इसके साथ ही छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को भी आयरन सिरप दें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.आर गोटा ने बताया कि कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले के सभी स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केद्रों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। डॉ गोटा ने बताया कि आज 14 जुलाई से 14 अगस्त 2020 तक आयोजित इस अभियान के दौरान जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केन्द्रों में मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक शिशु स्वास्थ्य संवर्धन सेवाओं की प्रदायगी की जायेगी। जिले के दोनों विकासखंडों नारायणपुर और ओरछा में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों को जिम्मेदारी दी गयी है। इस दौरान 630 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह के दौरान विटामिन ए पीने वाले बच्चों की कुल संख्या 14390 और आयरन सिरप पीने वालों बच्चों की संख्या 16286 है। इस प्रकार कुल 30676 बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप पिलायी जायेगी। उन्होनंे बताया कि जिले में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और अधिकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय की गयी है।

Related Articles

Back to top button