छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षदों और अधिकारियों का लिया गया कोरोना टेस्ट

दुर्ग। नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले, सहित सभी पार्षदों के अलावा यहां पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का आज का  कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।। गौरतलब हो कि 1 दिन पहले ही पाटन नगर में 3 तथा अमलेश्वर  में 2  करोना पॉजिटिव मरीज मिलने से काफी हड़कम्प है। वही आगामी 20 जुलाई को नगर पंचायत पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कार्यक्रम प्रस्तावित है । इसीलिए भी स्वास्थ विभाग काफी गंभीरता बरत रही है। नगर पंचायत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर के  जनप्रतिनिधि  के अलावा अन्य लोग भी शामिल होंगे।  जनप्रतिनिधियों का टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है । अब सभी को करना टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार है।

गौरतलब हो कि पाटन के पुराना बाजार चौक को कंटेनमेंट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। यहां पर सभी तरह के एहतियात नगर पंचायत के द्वारा एवं स्वास्थ विभाग द्वारा बरती जा रही है।   आज नगर पंचायत में स्वास्थ विभाग की टीम के द्वारा करके बारी-बारी से अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी पार्षदों सहित नगर पंचायत में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी का भी टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया ।

Related Articles

Back to top button