Uncategorized

शासकीय महाविद्यालय मरवाही के बहुप्रतीक्षित मांग स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारम्भ करने की जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने सौंपा ज्ञापन,

 

/चंद्रसेन पटास्कर
स्थान: मरवाही
जिला: गौरेला पेंड्रा मरवाही

शासकीय महाविद्यालय मरवाही के बहुप्रतीक्षित मांग स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारम्भ करने की जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने सौंपा ज्ञापन,

शासकीय महाविद्यालय मरवाही में स्नातकोत्तर कक्षाएं के पढ़ाई को लेकर विगत वर्षों से छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मरवाही ब्लॉक के दूरदराज से आकर पढ़ने वाले आदिवासी और गरीब बच्चों को स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ ना होने के कारण बहुत से छात्र-छात्राएं 45 किलोमीटर दूर पेंड्रा कॉलेज के लिए पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है, वही आवागमन की सुविधा उपलब्ध न हो पाने के कारण बहुत से शिक्षार्थी स्नातक की पढ़ाई करने के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ देते है, जिसकी संज्ञान लेकर शिक्षार्थी के हित के बारे में सोचते हुए मरवाही विधानसभा के युवा आदिवासी लोकप्रिय नेता और जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व और प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल से शासकीय महाविद्यालय मरवाही में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करने का ज्ञापन सौंपा, जिसे राजस्व और प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वीकार करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री को स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने का पत्र प्रेषित कर दिया है, जिससे मरवाही क्षेत्र के जनमानस और पढ़ने वाले छात्र छात्राओ मे काफी हर्ष दिखाई दे रहा है ,वही जिला पंचायत सदस्य शुभम् पेन्द्रो ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का आभार प्रकट व्यक्त किया है, वही जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो के शिक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान करने के अथक प्रयासो के लिए जनमानस में चर्चा हो रहा है,

Related Articles

Back to top button