डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
अहिवारा – अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरमुंदा के काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र द्वारा लगातार हो रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों मे बढ़ोत्तरी को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुये, प्रधानमंत्री मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीता रमन के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोस वायक्त करते हुये उप तहसीलदार को ज्ञापन सौपा और जल्द से जल्द बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने हेतु मांग किया, धरना प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि एक ओर जहां देश स्वास्थ्य और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है वही दुसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी करलोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं ।
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे, जिला पंचायत सभापति आकाश कुरे अहिवारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्गा गजबे, धमधा जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रे, मुरमुंदा सरपंच परमानन्द साहू, एन एस यु आई प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह चौहान, कांग्रेस अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, रामपाल नाविक, जगतार सिंह, विकी पासवान, परविन्दर रंधावा, मनीष बंजारे, सेंटीदास आदि बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं ने इस धरना प्रदर्शन मे हिस्सा लिया ।