Uncategorized

अन्य राज्यों की यात्रा से जिले में लौटे नागरिक अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करे-कलेक्टर

अन्य राज्यों की यात्रा से जिले में लौटे नागरिक अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करे-कलेक्टर

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम और पूर्ण नियंत्रण की दृष्टि से दूसरे राज्यों से यात्रा कर जिले में लौटे नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट देना अनिवार्य हैं। सूचना के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाई गई। टोल फ्री नम्बर 104 पर या जिला सर्वेलेंस ईकाई 07741-232078, मोबाईल नम्बर 9993491300 पर डायल कर जानकारी देना अनिवार्य है। इस मामले में किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और रिपोर्ट नहीं करने वालों और उनके परिवारजनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक बिना कारण अपने घरों से बाहर ना निकले।

Related Articles

Back to top button