Uncategorized
कबीरधाम कलेक्टर-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, 13 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत एक विपत्तिग्रस्त परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके तहत कवर्धा तहसील के कवर्धा निवासी श्री चारूदत्त कोरान्ने का ग्राम सिल्हाटी फारेस्ट बैरियर के पास तालाब में नहाते समय मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती अनिता कोरान्ने को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।