छत्तीसगढ़
निराशाजनक परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्यो को स्पष्टीकरण जारी

निराशाजनक परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के
प्राचार्यो को स्पष्टीकरण जारी
कांकेर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयाजित वर्ष 2019-20 के हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम घोषित की गई है। जिले के 27 विद्यालयों का 50 प्रतिशत या उससे कम निराशाजनक परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को कलेक्टर के.एल. चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय के द्वारा स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया है। स्पष्टीकरण का जवाब संबंधित प्राचार्यो से एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।