छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भाजपा नेता एवं बिल्डर्स रविकुशावाहा पर चार सौ बीसी का हजुआ अपराध दर्ज

BHILAI:-कमजोर आय वर्ग के लिए स्वीकृत अभिन्यास भूमि पर निर्माण कर अवैध रूप से लाभ कमाने वाले लैंड मार्क डेवलपर एवं कॉलोनाइजर के संचालक रवि सिंह कुशवाहा के खिलाफ  नगर पालिक निगम के उपायुक्त की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी स्मृति नगर में दो अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चौकी प्रभारी ने कहां की शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

चौकी प्रभारी स्मृति नगर प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई के उपायुक्त अशोक कुमार द्विवेदी ने आज रिपोर्ट दर्ज कराई कि लैंड मार्क डेवलपर कॉलोनाइजर के संचालक आर एस कुशवाहा निवासी 101 आनंद नगर भिलाई के द्वारा ग्राम को कोहका के पटवारी हल्का नंबर 14 तहसील व जिला दुर्ग के खसरा नंबर 2047/02,2047/3,2047/4,2047/5 का भाग कुल रकबा 1.63 हेक्टेयर आनंदपुरम फेस 1 भिलाई एवं ग्राम कोका के पटवारी हल्का नंबर 14 तहसील व जिला दुर्ग के खसरा क्रमांक2017/04 का कुल रकबा 0.82 हेक्टेयर आनंदपुरम फेस 2 भिलाई में कमजोर आय वर्ग के लिए स्वीकृत अभिन्यास भूमि को आरोपी बिल्डर के द्वारा अवैध लाभ कमाने के आशय से आरक्षित भूमि पर निर्माण कर विक्रेताओं के साथ-साथ शासन के साथ धोखाधड़ी कर अवैध लाभ कमाया गया। इस शिकायत आवेदन पर आज स्मृति नगर पुलिस के द्वारा आरोपी आर एस कुशवाहा के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत दो अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button