छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर ने किया 32 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

दुर्ग। लोक सभा चुनाव के तहत आचार संहिता लगने के पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने रविवार को शहर में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन कर जनता को सुविधा व सौगात दिया। लोककर्म विभाग प्रभारी दिनेश देवांगन की प्रमुख उपस्थिति में सर्वप्रथम एल्डरमेन धर्मेंद्र शाह के निधी जिला हॉस्पिटल स्थित मर्चयुरी के समीप पोस्टपार्टम में आने वाले लोगों के बैठने की सुविधा के लिए स्व.हेमचंद यादव प्रतीक्षालय का लोकार्पण महापौर द्वारा किया गया जिसमे सिविल सर्जन केके जैन, मंडल भाजपा अध्यक्ष काशीनाथ शर्मा, पूर्व ऐल्डरमेन धर्मेद्र शाह,उपस्थित थे। इसके अलावा प्रसिद्ध माँ लक्ष्मी कपड़ा मार्केट पुलगांव में आने वाले लोगो के लिए शुद्ध पेयजल हेतु लगभग 10 लाख की लागत से बनने वाले वाटर एटीएम निर्माण हेतु भूमिपूजन,इसी प्रकार वार्ड 54 पोटिया कुंदरा पारा के झुग्गी बस्तियों में व्यवस्थित निकास नही होने के कारण गलियो व सडक़ो को में बहने वाली गंदी पानी को सुव्यवस्थित करने लगभग 22लाख रुपये की पूर्व स्वीकृत नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

इस अवसर महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने विभिन्न स्थानों पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास निगम की पहली प्राथमिकता है और इसे पूरा करने हमारी परिषद ने पूरी ईमानदारी से प्रयास कर रही है।

इस लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में थोक कपड़ा मार्किट अध्यक्ष अरुण दुग्गड़ पूर्व अध्यक्ष,राकेश संचेती,स्वरूप चोपड़ा,प्रकाश श्रीमल,अवन्त छाजेड़,अशोक दुग्गड़,विनोद गोलछा जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष राहुल पंडित,वार्ड 53 पार्षद श्रीमती सविता साहू जीवन दीप समिति सदस्य सतनाम ज्ञानी,प्रमोद वाघ,देवेंद्र टन्डन,धर्मेंद्र विष्णु महिलांग,दीपक देशलहरे,हीरा बंजारे गोलू डहरे,मीनेष कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button