जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2020,
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2020,
अजय शर्मा की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष डाँ. महंत ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया,
जांजगीर-चांपा 12 जुलाई 2020/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज जांजगीर सर्किट हाउस परिसर से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी – सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी‘‘ की थीम पर परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। पोस्टर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से परिवार नियोजन के उपाय के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, सीएमएचओ डाँ.एस आर बंजारे, जिला, टीकाकरण अधिकारी डाँ पुष्पेंद्र लहरे, श्री दिनेष षर्मा, सुश्री षषीकांता राठौर, श्री मनहरण राठौर, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री रधुराज पाण्डेय, पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती नीता थवाईत, श्री विवेक सिसोदीया, श्री प्रिंस षर्मा, श्री आभाष बोस, श्रीमती षेषराज हरबंष, प्रवीण पाण्डे, संजय अग्रवाल, श्री देवेष सिंह, श्री मदन अग्रवाल उपस्थित थे।
क्रमांक//फोटो