समग्र ब्राह्मण परिषद् ने किया “धरा श्रृंगार” के अंतर्गत वृक्षारोपण.
समग्र ब्राह्मण परिषद् ने किया “धरा श्रृंगार” के अंतर्गत वृक्षारोपण.
रायपुर – पचास स्वजन संस्थापक सदस्यों द्वारा संचालित भारतवर्ष के प्रथम सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा इस वर्ष सावन माह में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर “धरा श्रृंगार” का अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज रायपुर स्थित बीरगांव के आडवाणी आर्लिकान स्कूल तथा उरला शासकीय स्कूल में 200 नग छायादार तथा फलदार वृक्ष रोपे गये.
“धरा श्रृंगार” अभियान के रायपुर संभाग प्रभारी तथा प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख पं.गोपालधर दीवान, प्रदेश संवाद प्रमुख पं.संदीप शर्मा, रायपुर जिलाध्यक्ष पं.दीपक शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा प्राकृतिक सौंदर्य के सर्वोत्तम माह सावन में 6 जुलाई से आगामी 3 अगस्त तक “धरा श्रृंगार” का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें संगठन ने प्रदेश स्तर पर अपने सभी प्रतिनिधियों को वर्तमान “कोरोना” महामारी के संदर्भ में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है. इस अभियान में संगठन की स्थानीय जिला एवं विकासखंड कार्यकारिणी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया जायेगा. निर्धारित अवस्था में विकसित होने तक पौधों की देखभाल की व्यवस्था लायक स्कूल, मंदिर, बगीचे, संरक्षित क्षेत्र आदि जगहों पर ही वृक्षारोपण किया जाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. आज किये गये वृक्षारोपण में अमरूद, पलास, गुलमोहर, आम आदि पौधे रोपे गये हैं.
इस अवसर पर आरती शुक्ला, प्रमिला तिवारी, कालिंदी उपाध्याय, स्वाति मिश्रा, पं.रोशन शर्मा, पं.अनुराग त्रिपाठी, पं.अखिलेश त्रिपाठी, पं.विवेक दुबे, पं.शैलेन्द्र रिछारिया, पं.उमाकांत तिवारी, पं.आलोक शुक्ला, डा.भावेश शुक्ला “पराशर” सहित समग्र ब्राह्मण परिषद् रायपुर जिला कार्यकारिणी के सभी अंगों के अनेक सहयोगी उपस्थित थे.