इस्पात नगरी में चला पल्स पोलियो अभियान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के तहत जनस्वास्थ्य विभाग एवं जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय व अनुसंधान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में 10 मार्च को टाउनशिप में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। इसके तहत बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 में आयोजित कार्यक्रम में संयंत्र के निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर एवं कार्यपालक निदेशक कार्मिक एव प्रशासन के के सिंह ने पाँंच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की।
इस मौके पर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ जी मालिनी ने पोलियो पर विस्तार से प्रकाश डाला और जानकारी दी कि आने वाले समय में पोलियो ड्राप की जगह पोलियो वैक्सीन दिया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पी के बिस्वाल ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है किंतु पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस मौजूद होने के कारण भारत में भी पोलियो अभियान जारी है। वहीं निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएंँ) डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने पिछले 25 वर्षों से लगातार पल्स पोलियो अभियान में बेहतर कार्य करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग की भूरि-भूरि प्रसंशा की। कार्यक्रम का संचालन इस अभियान के प्रभारी व सहायक महाप्रबंधक जनस्वास्थ विभाग के के यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर सेवाएँ विभाग के उप महाप्रबंधक आर के राणा, श्रीमती राधिका श्रीनिवासन, हरिश्चन्द्र, डॉ योगेश महरुल, डॉ पी ए अग्रवाल, डॉ ए के वर्मा, डॉ कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ मीनाक्षी दवे, डॉ मीता सचदेव सहित नगर सेवाएँ विभाग के अधिकारी तथा अभियान से जुड़े सभी कर्मचारी, सहयोगी पीजी नर्सिंग कालेज, महतारी सेवा संस्था, रूआबाँधा और अल्टरनेटिव मेडिकल कालेज से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ कौशिक किशोर द्वारा किया गया।