छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
इन्टरनेशनल ब्यूटी कांटेस्ट जीतने पर मुख्यमंत्री ने अवंतिका का किया सम्मान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत् विवेक श्रीवास्तव की धर्मपत्नी श्रीमती अवंतिका श्रीवास्तव ने रेयॉन्ग सिटी, थाईलैंड में आयोजित एशिया इन्टरनेशनल-2018 में इन्टरनेशनल ब्यूटी क्राउन” का खिताब जीता है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रीमती श्रीवास्तव को देश के लिए इन्टरनेशनल ब्यूटी क्राउन जीतने पर बधाई देते हुए सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जुलाई, 2018 में चेन्नई में आयोजित नेशनल ग्रांड फिनॉले के मिसेज़ इण्डिया सौंदर्य स्पर्धा में उन्होंने प्रतिष्ठित ताज जीता था। इसके पूर्व श्रीमती श्रीवास्तव ने फरवरी, 2018 में मिसेज़ इण्डिया सेन्ट्रल क्राउन का खिताब अपने नाम किया था।