चंद्रपुर थाना मुखबिर से सूचना मिली चंद्रपुर थाना आरोपी गढ़ के द्वारा ट्रक कंटेनर वाहन में अवैध रूप से चोरी

अजय शर्मा की रिपोर्ट
चंद्रपुर थाना मुखबिर से सूचना मिली चंद्रपुर थाना आरोपी गढ़ के द्वारा ट्रक कंटेनर वाहन में अवैध रूप से चोरी कर के कृषि योग्य पशुओं को फसा था भार का कोर्ट क्रूरता पूर्वक तरीके से डभरा से चंद्रपुर होकर पश्चिम बंगाल कत्लखाना ले जाया जा रहा था इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह व पुलिस चंद्रपुर को सूचित कार एवं प्राप्त दिशा निर्देश पर से ग्राम मिनोरी चौक में थाना स्टाफ द्वारा नाकाबंदी कर डभरा की ओर से आ रहे ट्रक कंटेनर क्रमांक डब्ल्यूबी 17 48 62 को घेराबंदी कार आरोपी गढ़ 1 मुख्तार आलम 2 राजू घोष 3 शेख समीउल्लाह 4 शेख हुसैन को पकड़ा गया मनुष्य के संबंध में आरोपी गण द्वारा वैद्य दस्तावेज ना प्रस्तुत करने पर कंटेनर वाहन में आरोपियों के कब्जे से फूल 64 नग मवेशियों को मुताबिक जब्ती करके कंटेनर वाहन को जप्त कर कब जा पुलिस लिया गया एवं मवेशियों को ग्राम भैसमुहन के गौशाला सुपुर्द नामे मैं दिया गया आरोपियों का कृत्य धारा सदर का पाए जाने से देहाती लानसी लेकर बाद नंबरी कायम कर आरोपियों के विरुद्ध गिर योग्य सबूत पाए जाने से विधिवत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
उक्त कारवाही में थाना प्रभारी रजत नाम एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा