बाड़ी संवर्धन के लिए जिले के पांच ब्लाक में दो सौ बाड़ियों का चयन,

बाड़ी संवर्धन के लिए जिले के पांच ब्लाक में दो सौ बाड़ियों का चयन,
ग्राम गौद में उद्यानिकी फसलों की खेती की दी गई जानकारी,
रिपोर्ट कान्हा तिवारी – जांजगीर-चांपा
कृषि विज्ञान केन्द्र और उद्यानिकी विभाग के सहयोग से उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए अकलतरा, पामगढ़, बलौदा, नवागढ़ एवं सक्ती विकासखण्ड के 2-2 गांव में 20-20 किसानों का चयन किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक एवं हेड डाॅ. आर.एन.शर्मा प्रमुख ने कृषकों को समसामयिक विषय पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में गांव के पंचायत प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे। चयनित किसानों को टमाटर, बैगन, मिर्च, पपीता एवं मुनगा के पौधों वितरण किया गया।
विकासखण्ड नवागढ़़ के ग्राम गौद में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को बाड़ी योजना के नोडल अधिकारी श्री राजीव दीक्षित ने बाड़ी प्रबंधन और अधिक लाभ वाले सब्जी, भाजी, मसाला, फल उत्पादन, बाजार की उपलब्धता कें संबंध में जानकारी दी। किसानों को सीधे बोनी की जाने वाली फसलें जैसे मूली, भिण्डी, लाल भाजी आदि के बीज वितरित किए गए । कृषि विज्ञान के केन्द्र के वैज्ञानिक श्री शशिकांत सूर्यवंशी ने कृषकों को धान, अरहर फसल में आ रही समस्याओं का निराकरण की जानकारी दी गई। उद्यानिकी विभाग के ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी कुमारी स्वाती जैन एवं तृप्ति द्वारा किसानों को उद्यानिकी फसलों की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना के तहत बाड़ी संवर्धन के बारे में विस्तार से बताया।