छत्तीसगढ़

किराना व्यवसाई से रास्ता रोककर मारपीट कर डकैती करने वाले एक आरोपी एवं अपचारी बालक गिरफ्तार

किराना व्यवसाई से रास्ता रोककर मारपीट कर डकैती करने वाले एक आरोपी एवं अपचारी बालक गिरफ्तार
अजय शर्मा की रिपोर्ट
मानो अग्रवाल शौकीन सारंगढ़ थाना सारंगढ़ जिला रायगढ़ के द्वारा थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया अपने टाटा 407 वाहन में ड्राइवर परमेश्वर दास महंत एवं लेवर अरुण सी धार के साथ किराना सामान लेने बिलासपुर आया था रात्रि करीबन 9:30 बजे बिलासपुर से किराना सामान टाटा 407 वाहन में लेकर वापस आ रहे थे की पामगढ़ में दो मोटरसाइकिल में सवार पांच व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के वाहन टाटा 407 को रोककर तुम धूल उड़ा रहे हो काका ड्राइवर को हाथ मुकेश से मारपीट करने लगे फिर यह लोग वहां से आगे बढ़कर पामगढ़ सोमवारी बाजार चौक पहुंचे थे कि पुणे उन्हीं मोटरसाइकिल सवार पांच व्यक्तियों के द्वारा गाड़ी का रास्ता रोककर ड्राइवर परमेश्वर दास महंत को हाथ मुक्का लात बेल्ट से मारपीट किए एवं प्रार्थी मानो अग्रवाल तथा लेबर अरुण सिदार को भी गाड़ी से नीचे उतार कर हाथ मुक्का लात बेल्ट से मारपीट कर प्रार्थी मानो अग्रवाल के जेब में रखें 32 00रुपए किराना सामान खरीदी बिल को लूट लिए तथा गाड़ी के सीट में रखे बैग से 93200 रुपए को लूट कर सभी पांच व्यक्ति मोटरसाइकिल से पामगढ़ की ओर भाग गए जिसकी लिखित रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में दूरभाष से पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया जो प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने निर्देश प्राप्त होने पर अनुभाग अधिकारी जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाला गया एवं मुखबीर सूचना मिला की ग्राम चंडी पारा का सलमान खान तीता मकसूद खान उम्र 22 वर्ष अपने साथियों के साथ मुक्ता घटना को अंजाम दिया है कि आरोपियों की पतासाजी में संदेह के आधार पर सलमान खान पिता मकसूद खान उम्र 22 वर्ष शौकीन चंडी पारा एवं दो अपचारी बालक पाकी नान पामगढ़ को तलब कर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए जिनके मेमोरेंडम कथन से लूटपाट कर आपस में बांटे गए नगदी रकम में से तीनों आरोपियों से 18500 और 18500 रुपए जुमला 55500 रुपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक सीजी 16 सी ई 4013 कीमती ₹40000 को अपचारी बालक से कूल बरामद मसूर का जुमला ₹95500 को जब तक कार कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपियों का कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय पामगढ़ की उपस्थिति में सीना खाती करवा ही की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण के दो आरोपी पता तलाश के दौरान सकुनत में नहीं मिले पता तलाश हेतु मुखबिर लगाए गए हैं उक्त संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक आर एल टुडे थाना प्रभारी पामगढ़ सनी बीएस लकड़ा राजकुमार चंद्रा आर राजा रात रे महेंद्र राज मेरी साहू एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है

Related Articles

Back to top button