छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जन चिकित्सा परामर्श केन्द्र उद्घाटित

BHILAI:-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा राजहरा माइंस क्षेत्र के आसपास निवासरत् नागरिकों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र शुक्रवार को प्रारम्भ कर दिया गया।  पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री भारत सरकार,  धर्मेंद्र प्रधान के समक्ष स्थानीय नागरिकों और संगठनों ने इस सुविधा के लिए माँग रखी थी।  धर्मेंद्र प्रधान के निर्देशों के अनुरूप इस परामर्श केंद को आज प्रारम्भ कर दिया गया। मुख्य महाप्रबंधक, लौह अयस्क समूह राजहरा, तपन सूत्रधार ने इसका शुभारंभ किया।

इस वर्ष इस्पात मंत्री के प्रवास के दौरान उनके निर्देश थे कि स्थानीय जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए यह सुविधा प्रारंभ होनी चाहिए। इस विषय पर जिला प्रशासन एवं राज्य शासन के अधिकारियों ने भी बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठकें आयोजित कीं और क्रियान्वयन की दिशा में भरपूर सहायता प्रदान की। वर्तमान में प्रायोगिक तौर पर प्रत्येक सप्ताह प्रति गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 20 मरीजों को प्रतिदिन नि:शुल्क चिकित्सा सलाह दी जाएगी। यह सुविधा सिर्फ बाह्य रोगी सलाह के रूप में होगी। भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सक नियमित रूप से अपनी सेवाएँ देंगे। यह परामर्श केन्द्र राजहरा माइंस हॉस्पिटल परिसर के निकट के चलित चिकित्सालय कक्ष से संचालित होगा।

Related Articles

Back to top button