छत्तीसगढ़

विधायक रेखचंद जैन ने महाराणा प्रताप वार्ड के बटालियन परिसर में किया सीसी रोड का भूमि पूजन*

*विधायक रेखचंद जैन ने महाराणा प्रताप वार्ड के बटालियन परिसर में किया सीसी रोड का भूमि पूजन

*जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने आज नगर निगम के विभिन्न वार्डों में 25 लाख से भी अधिक के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया इसी कडी में उन्होंने महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 47 के सशस्त्र बल बटालियन मुख्यालय में केदार घर से सोनू थापा के घर तक के 225 मीटर सी सी रोड का भूमि पूजन किया गया जिसकी लागत 8-89 लाख रुपये है विदित हो की विधायक रेखचंद जैन ने इससे पहले भी इस वार्ड को अपने विधायक निधि से लाखों के सडक़ एवं नाली निर्माण की सौगात दे चुके हैं इस अवसर पर वार्ड पार्षद नेहा ध्रुव ने कहा कि 15 वर्षों में पहली बार कोइ विधायक इस वार्ड की सुध ले रहा है तथा लाखों रुपए के निर्माण कार्य अपने निधि से करवा रहा है इसके लिए हम वार्ड वासी विधायक जी के आभारी हैं*

*भूमि पूजन कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू सभापति कविता साहू ,कमांडेट अजातशत्रु ,एम आई सी सदस्य यशवर्द्धन राव,राजेश राय ,सुषमा कश्यप, अनिता नाग,उदयनाथ जेम्स, विक्रम डांगी पार्षद शुभम यदु समेत अन्य पार्षद सहित वरिष्ठ कांग्रेसी संजू जैन,योगेश पानीग्राही, अवधेश झा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमंत ध्रुव सहित निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल एवं निगम अमले सहित बटालियन के जवान एवं उनके परिजन उपस्थित रहे*

Related Articles

Back to top button