छत्तीसगढ़
अमित आज सिमगा के दौरे पर
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ सिमगा- अमित शर्मा बंटी 11 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए सिमगा ब्लॉक के दौरे में रहेंगे। 12 बजे मनोहरा, 1.30 बजे खपराडीह, तीन बजे खरगाडीह, 4.30 बजे मोटियारीडीह, 6 बजे कोलिहा (कौशलपुर) जाएंगे। इस दौरान ग्रामीणजनों के साथ-साथ बूथ प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117