छत्तीसगढ़

सांसद श्री संतोष पाण्डे जी का कौड़िकसा सरपंच श्री योगेंद्र कोडापे ने किया स्वागत

सांसद श्री संतोष पाण्डे जी का कौड़िकसा सरपंच श्री योगेंद्र कोडापे ने किया स्वागत ।

*सांसद श्री संतोष पाण्डेय जी एक दिवसीय प्रवास पर पहुँचे कौड़िकसा अम्बागढ़ चौकी सरपंच संघ के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत कौड़िकसा के सरपंच श्री योगेंद्र कोडापे जी के निवेदन पर माननीय सांसद जी ने अपना समय कौड़िकसा मंडल के मुख्यालय में दिया । सरपंच श्री कोडापे जी ने ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यो को विस्तार पूर्वक रखते हुवे ग्राम पंचायत के मूलभूत विषयो से सांसद जी को अवगत कराया । व कुछ जरूरी मांगो को रखा ।

जिसे सांसद श्री संतोष पांडेय जी ने तत्काल कार्यो को कराने का अस्वासन दिया । साथ ही वहाँ उपस्थित एक लकवा मरीज़ श्री ढालसिग सिन्हा जी को देखते ख़ुद आगे बढ़कर उनका हाल जाना उन्हें रायपुर एम्स में ईलाज कराने की बात करते हुवे तात्काळ फोन करकर बात किया । उन्हें उपचार हेतु रायपुर एम्स जाने की बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया । सांसद जी ने उपस्थित पंचो व ग्रामीणों से उनका कुशल मंगल जाना सांसद जी के मिलनसार व्यक्तित्व से उपस्थित सभी बहुत प्रभावित हुवे । सभी सांसद जी के कार्यशैली व मिलनसार व्यक्तित्व की प्रशंसा करते रहे । ग्राम पंचायत कौड़िकसा व मंडल की ओर से श्री योगेंद्र कोडापे जी ने सांसद जी का स्वागत किया । साथ मे भाजपा कार्यकर्ता सर्व श्री लक्ष्मण देवांगन, खोमन मेश्राम, हेमंत विश्वकर्मा, धनेश कोलियारा, विकास गोस्वामी, वार्ड पंच श्रीमति बसंती देवांगन, नशीबन जिलानी, हेमंत उर्वशा, ग्राम प्रमुख बनवाली गोआर्य, जनक तारम, संतोष साहू, भोला यादव, विकास गोस्वामी, पंचायत कर्मचारी गैदलाल साहू पंचायत सचिव तुलेशवर कोलियारा रोजगार सचिव, रामचंद्र घोरापटीया पंप आपरेटर, ग्राम पंचायत के पंच, ग्रामीणजन, मंडल भाजपा के सभी साथी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।

सबका संदेश के लिए खोमन मेश्राम
*भाजयूमो राजनांदगांव की खबर

 

खबरों के लिए 9425569117

Related Articles

Back to top button