छत्तीसगढ़

प्रदूषण सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने पर होगी गाड़ियों की सर्विस

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर-  राजधानी में वाहनों के प्रदूषण की जांच न कराने वालों के वाहनों की सर्विस नहीं होगी। जिले के आटो डीलर अब वाहनों की सर्विसिंग से पहले वाहनों के प्रदूषण की जांच करेंगे। उसके बाद ही गाड़ियों की सर्विसिंग करेंगे। क्योंकि शहर में जहरीला धुआं उगलने वाली गाड़ियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले एक साल में प्रदूषण जांच कराने वालों में भारी गिरवट आई है। इसे देखते हुए रायपुर परिवहन कार्यालय से जिले के सभी आटो डीलर को निर्देश जारी किया जा रहा है कि वाहनों की सर्विसिंग के पहले प्रदूषण की जांच अनिवार्य रूप से करें। प्रदूषण जांच का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने वाले वाहनों की सर्विसिंग जाएगी। परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि आदेश बनकर तैयार हो गया है, जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।ज्ञात हो कि रायपुर आरटीओ कार्यालय में करीब 13 लाख गाड़ियां पंजीकृत हैं। इनमें से करीब छह लाख गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं। शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वाहनों के प्रदूषण की जांच के लिए प्रदेश के पेट्रोल पंपों, सर्विस सेंटर पर प्रदूषण जांच केन्द्र खोले गए हैं। वाहन मालिक प्रदूषण की जांच नहीं करा रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की व्हीकल प्रदूषण रिपोर्ट के मुताबिकशहर के प्रदूषण में वाहनों का बड़ा योगदान हैं। सबसे ज्यादा लोडिंग थ्री-व्हीलर, ऑटो रिक्शा, मिनी बस व ट्रक प्रदूषण फैला रहे हैं। शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तीन वर्ष पहले कार्रवाई हुई थी। विभाग प्रदूषण जांच को लेकर गंभीर नहीं है। इस कारण वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं।

महज 10 प्रतिशत करा रहे जांच

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button