छत्तीसगढ़

निजी स्कूल पहले ले रहे दाखिला फिर बता रहे कितनी बढाई फीस

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- राज्य के छह हजार से अधिक निजी स्कूलों में हर साल मनमानी फीस बढ़ाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निजी स्कूल फीस बढ़ाने की जानकारी तक नहीं देते हैं। इस साल निजी स्कूलों ने साल 2019-20 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फीस के तौर पर लगातार हर साल मनमानी राशि बढ़ रही है। अभी तक इक्का-दुक्का निजी स्कूल ने बढ़ी हुई फीस की जानकारी दी है। बाकी स्कूलों ने फीस की जानकारी दिये बगैर की दाखिला देना शुरू कर दिया है।

राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की शिक्षा के लिए फीस तय करने के लिए फीस विनियामक समिति है, लेकिन निजी स्कूलों में इंजीनियरिंग से अधिक फीस पालकों से ऐंठी जा रही है। पिछले सालों में सरकारों ने स्कूली फीस को नियंत्रित करने के लिए कमेटी बनाने का सिर्फ दावा किया, हकीकत में कोई मापदंड ही नहीं है। यह स्थिति तब है जब प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में स्कूलों की फीस तय करने के लिए बाकायदा नियम और कानून बना लिये गये हैं। हालांकि प्रदेश में फीस के लिए पालक कमेटी बनी है। लेकिन इसमें चंद पालकों को राहत देकर निजी स्कूल मिलीभगत करके फीस तय कर लेते हैं।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button