कवर्धा में अंग्रेजी माध्यम स्कूल इसी सत्र से होगा शुरू
शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय कवर्धा के संचालन समिति की बैठक संपन्न
कवर्धा, 08 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री विजय दयाराम के. की उपस्थिति में शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय कवर्धा के संचालन समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक हुई। बैठक में राज्य शासन के स्वीकृत सेटअप के अनुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं कार्यालयीन स्टाफ की पूर्ति उनकी सहमति के आधार पर प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए उन्हें प्रतिनियुक्ति पर रखने का समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में अंग्रेजी माध्यम के 40 उत्कृष्ट विद्यालय की घोषणा की गई है। इसके तहत् कवर्धा नगर में संचालित होने वाले शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय कवर्धा में वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क रूप से अध्ययन हेतु लाभांवित करने की अपील की है। सभी शिक्षक अपना अधिक से अधिक मेहनत के साथ बच्चों को अध्यापन कराए तथा विद्यालय राज्य में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में स्थापित हो। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एल. महिलांगे, सहायक आयुक्त श्री आर. एस. टंडन, मुख्य नगर अधिकारी श्री लवकुश सिंगरौल, प्राचार्य श्री रंगलाल बारले, तथा सहायक संचालक श्री एम.के. गुप्ता उपस्थित थे।
अंग्रेजी माध्यम के कक्षा पहली से बारहवीं तक कुल प्राप्त आवेदन 579 जिसमें कक्षा पहली के लिए 115, कक्षा दूसरी के लिए 64, कक्षा तीसरी के लिए 95, कक्षा चौथी के लिए 71, कक्षा पांचवी के लिए 64, कक्षा छठवीं के लिए 75, कक्षा सातवी के लिए 60, कक्षा आठवीं के लिए 45, कक्षा नवमी के लिए 69 कक्षा दसवीं के लिए 36, कक्षा 11 वीं गणित विषय के लिए 13, जीवविज्ञान विषय के लिए 22, कामर्स विषय के लिए 16, कक्षा 12 गणित-01, जीवविज्ञान-03, कामर्स-05, है। कक्षा 12वीं में 10 से कम आवेदन होने के कारण इस सत्र में कक्षा बारहवीं का संचालन नहीं करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक बच्चों को निःशुल्क रूप से अंग्रेजी माध्यम का लाभ मिल सके। इस उद्देश्य से कक्षा पहली में 80, कक्षा दूसरी एवं तीसरी में 100-100, कक्षा सातवी, आठवी एवं नवमी में सीटों की संख्या 50-50 तथा शेष कक्षाओं में 40-40 सीट निर्धारित किया गया। इन कक्षावार सीटों में प्रमुख प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम के कक्षा दूसरी के 40, कक्षा तीसरी के 37 तथा शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.वि. अंग्रेजी माध्यम के कक्षा सातवी के 20 कक्षा आठवी के 24 विद्यार्थियों को समायोजित किया जाएगा। जिन कक्षाओं में निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं उनमें विद्यार्थियों का चयन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। लाटरी आगामी 13 जुलाई को वीर सावरकर भवन में समिति के समक्ष शाम चार बजे से किया जाएगा, जिसमें पालक, अभिभावक भी उपस्थित हो सकते हैं। शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम प्रथम पाली में तथा हिन्दी माध्यम द्वितीय पाली में संचालित किया जाएगा। उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार समिति द्वारा हिन्दी माध्यम में कक्षा नवमीं में प्रवेश नहीं लिया जाएगा। पालकों की सहमति पर इस विद्यालय से कक्षा दसवी उत्तीर्ण 63 विद्यार्थियों को नजदीक के अच्छे विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम के कक्षाओं का विषयवार आनलाईन वर्चुअल क्लास आगामी 15 जुलाई से प्रारंभ होगी, जिसकी समय सारणी पृथक से राज्य कार्यालय के अनुसार जारी किया जाएगा।
यहां2 भी शुरू होंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल
- जिला बालोद में शासकीय हाई स्कूल आमापारा, बलौदाबाजार में मनोहर दास वैष्णव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
- बलरामपुर जिले में 3 स्कूल, बस्तर जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद जगदलपुर, बेमेतरा जिले में शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
- बीजापुर जिले में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
- बिलासपुर जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तारबहार, लाला राजपतराय उच्चतर माध्यमिक शाला खपरगंज और शासकीय हाई स्कूल मंगला,
- दंतेवाड़ा जिले में शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला,
- धमतरी जिले में शासकीय मेहतरू राम धीवर नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथेना।
- दुर्ग जिले में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी धामधा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंजगिरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई-03, पाटन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 दुर्ग, शासकीय हाई स्कूल बालाजी नगर, खुर्शीपार दुर्ग और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटन को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जाएगा।
- गरियाबंद जिले में शासकीय नवीन बालक शाला गरियाबंद,
- जांजगीर-चांपा जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 जांजगीर, आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती,
- जशपुर जिले में संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर,
- कवर्धा जिले में शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा को इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाय जाएगा।
- कांकेर जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहरदेव
- कोण्डागांव जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामकोटपारा
- कोरबा जिले में शासकीय हाई स्कूल पम्प हाऊस
- कोरिया जिले में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलपारा,
- महासमुंद जिले में शासकीय हाई स्कूल नयापारा
- मुंगेली जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाऊपारा , नारायणपुर जिले में शासकीय हाई स्कूल सिंगोडीतराई,
- रायपुर जिले में आर.डी. तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमापारा , बी.पी. पुजारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजातालाब और शहीद स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फाफाडीह में इंग्लिश मीडियम स्कूल का सेटअप बनेगा।
- रायगढ़ जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- राजनांदगांव जिले में सर्वेस्वर दास माध्यमिक शाला
- सुकमा जिले में शासकीय हाई स्कूल सुकमा पावारास,
- सूरजपुर जिले में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर
- सरगुजा जिले में शासकीय हाई स्कूल ब्रम्हपारा और
- पेण्ड्रा जिले में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा।