खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पी एच ई मंत्री रूद्र गुरू ने मुरमुंदा में किया वृक्षारोपण

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट

दुर्ग। प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरियर छत्तीसगढ एवं प्रदुषण मुक्त छत्तीसगढ बनाने के लिए वन होम वन ट्री अभियान के तहत ग्राम जिले के नंदिनी अहिवार नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरमंदा में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्र में प्रदेश के लोकस्वास्थ्य मंत्री गुरू रूद्र कुमार शामिल होकर वृक्षारोपण किये और लोगों को पर्यावरण बचाने और प्रदूषण मुक्त प्रदेश बनाने में सभी को हर सुख दुख के अवसर पर पेउ़ लगाने और पर्यावरण को बचाने का तथा रोपे गये पौधों का संरक्षण करने का आव्हान किये। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करके ही हम अपने गांव और शहर को प्रदूषण मुक्त बना सकते है और आज इस प्रदूषण के दौर में हम शुद्ध आक्सीजन पा सकते हैं।

इस दौरान महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजबे ने भी ग्राम की महिलाओं के साथ तथा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने  वृक्षारोपण किया। इस आवसर पर दुर्गा गजबे ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सिर्फ हरियाली नहीं बल्कि लोगों को स्वस्थ रखने का लक्ष्य है।  वहीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने भी कहा कि राज्य को प्रदुषण मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है।। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संरपंच पुरशोतम साहू ग्राम वासी सहित अहिवारा कांग्रेस कार्यकर्ता हनीदास, संटी दास, जगतार सिंह, विकी पासवान,  परविन्दर रंधावा, रामपाल नाविक,  मंजुषा यादव, जमुना बारले आदि शामिल थे।।

Related Articles

Back to top button