खास खबरछत्तीसगढ़

गगरिया खमरिया के वृहद वृक्षारोपण मे शामिल होकर सरपंच किया वृक्षारोपण

कबीरधाम / ग्राम पंचायत गगरिया खमरिया विकासखंड सहसपुर लोहरा जिला कबीरधाम की सरपंच लीलाबाई ठाकुर जो की साक्षर है और गाव के लोगो से सतत संपर्क और संबंध बनाते हुये किसी भी पार्टी से चुनाव मे सहयोग ना लेकर निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे अपनी जीत सुनिश्चित की है, उन्होने कहा इसे मै जनता का आभार मानती हूँ, सरपंच लीलबाई ठाकुर ने बताया की कोरोना बीमारी को लेकर विकास कार्य मे 4 महीने का विलंब जरूर हुआ है लेकिन इस गंभीर आपदा को एक चुनौती के रूप मे स्वीकार करते हुये गाव के ग्रामीणजनों  के स्वस्थय के प्रति मै बेहद गंभीर हूँ साथ ही लोगो को इस बीमारी से बचाने हेतु ग्राम वासियों को जागरूक करते हुये निवेदन भी कर रही हूँ की अपने घर के आसपास स्वछता का ध्यान रखते हुये कोई विशेष कार्य हो तब ही गाव से बाहर जाएँ इसके अलावा गाव के अंदर मैंने लगभग 12 सौ मास्क का वितरण किया है तथा 32 हज़ार का सेनेटाइज़र खरीदकर गाव के लोगो को बाटने के अलावा सेनेटाइज़र का छिड़कावभी करवाया है, जिससे गाव वाले स्वस्थ रह सके इसके अलावा मैंने वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम को जनहित से जोड़कर देखा है और पर्यावरण के माध्यम से ग्राम वासियों को स्वस्छ हवा मिल सके इसकी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुये गाव के अंदर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हो या स्कूल के शिक्षक शिक्षिकायों एवं बच्चो के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण करवाया है जिसकी देखरेख के लिए ग्राम वासियों से सपथ भी दिलवाई हूँ ! उन्होने बताया की पंचायत के विकास के लिए पंचायत बॉडी तैयार है जिसमे उपसरपंच तीरथ राम साहू को चुना गया है, वही जनता ने अलग अलग वार्ड से अपना प्रतिनिधि चुनकर पंच के रूप मे मंगल सोरी, संतराम मंडावी, रेवती मरकाम, बिना साहू, केवल राम साहू, पुष्पा बाई साहू, नागेंद्र साहू, कान्ति बाई साहू, राजकुमारी साहू, बुद्धन, पूरन ठाकुर और राधा बाई लहरे को भेजा है ।

 

ग्राम पंचायत गगरिया खमरिया के पंचायत सचिव संतोष सेन बताया की ग्राम पंचायत मे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन एवं राशन कार्ड के वितरण मे हमारा ग्राम पंचायत अग्रणी है इस हेतु हमारी मंशा साफ रही है कि गाव के जरूरतमंद लोगो को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिलाई जा सके इसी परिपेक्ष मे मेरी सदैव सरपंच महोदया के माध्यम से निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है की गाव के अंदर पानी बिजली सड़क नाली को सुचारु रूप से संधारण करते हुये गाव का विकास हम लोगो की पहली प्राथमिकता है इसके अलावा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम को भी हमने एक महोत्सव के रूप मे अपनाया और ग्राम पंचायत गगरिया खमरिया मे जीतने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक शिक्षिकायों तथा बच्चों और पालकों को इस महापर्व मे शामिल करते हुये पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुये वृहद वृक्षारोपण किया जिससे गाव मे स्वक्छ हवा ग्रामवासियों को मिल सके और वे स्वस्थ रहे ।

Related Articles

Back to top button