छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नवनियुक्त कलेक्टर से मिले भिलाई निगम के पार्षद एवं एल्डरमेन

BHILAI:-जिले के नवनियुक्त कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर से भिलाई नगर निगम के पार्षदों, एल्डरमैन, जनप्रतिनिधियों व युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर अभिवादन एवं स्वागत किए। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद पिछले वर्ष से निरंतर विकास कार्य जारी है,एवं भिलाई के महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव की पहल पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं शासन द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में विकास कार्य के लिए लगभग 59 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने आभार प्रकट किया।

नगर पालिक निगम भिलाई में उक्त राशि से विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों के सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक देवेन्द्र यादव की पहल पर हुए स्वीकृत राशि के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर कलेक्टर  को धन्यवाद ज्ञापित किये। मुलाकात के दौरान कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए सभी के सहयोग से जनहित की समस्याओं को शीघ्र की निराकरण करने पर चर्चा किए। पार्षद साकेत चंद्रकार, सौरभ दत्ता, सूर्यकान्त सिन्हा, मालती ठाकुर, सत्तेन्द्र बंजारे, दिनशा तुमने, भिलाई अध्यक्ष युवा कांग्रेस, अफरोज खान, जिला महासचिव युवा कांग्रेस राकेश ठाकुर, एल्डरमेन सुनील गोयल, शमशेर बहादुर, नरसिंहनाथ, अरविन्द राय, मोहम्मद शादाब, बबीता भैसारे, लोकेश साहू, डी. नागमणि, युवा कांग्रेस के राजू रजक, विशाल यादवअजित सिंह।

Related Articles

Back to top button