भानपुरी में नरवा गुरुवा घुरुवा बाड़ी पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला
भानपुरी। वन मंडल बस्तर के परिक्षेत्र भानपुरी प्रागण में वन प्रबंधन समितियों का सुदृढ़ीकरण एवं नरवा, गुरुवा, घुरुवा, बाड़ी पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चंदन कश्यप की कर कमलों से सरस्वती देवी जी के चित्र पर माननीय पर करके दीप प्रज्वलित कर किया गया मौजूद रहे l
विधायक चंदन कश्यप ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारी , कर्मचारी सभी विषय परिस्थितियों में कार्य करते हैं यह जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी सक्रियता और लगन से करें वनों को बचाना हमारा कर्तव्य है जो लोग जंगलों में अतिक्रमण करते हैं उन्हें रोके और अतिक्रमण से मुक्त करके वृक्षारोपण करें पहली प्राथमिकता अतिक्रमण व वनो की अवैध कटाई को रोकने के लिए सिर्फ वन विभाग ही नहीं हम सब ग्रामीणों का भी जिम्मेदारी है। कई वन प्रबंधक के खिलाफ शिकायत मिल रही है भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं किया जाएगा राशि का सही उपयोग करें ।
श्री कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी, भूपेश बघेल, टीएससी देव बाबा ने धान खरीदी 25 सो रुपए किए और किसानों का कर्जा माफ का वादा पूरा कीये अभी और 18 बैंक का जानकारी मांगी गई है उनका भी प्रक्रिया जारी है किसानों का केसीसी कर्जा माफ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुविधा दिया जा रहा है किसान 3 फसल करें कांकेर ,धमतरी, रायपुर की ओर देखा जाए तो फसल किया जाता है इसी तरह बस्तर क्षेत्र में भी किसानों को 3 फसल करना चाहिए ।
उप वन मंडलाधिकारी चंद्रशेखर स्वरूप ने कहा कि जंगल है तो जीवन है वनों को आग से बचाना है हमें बड़े खुशनसीब हैं कि बस्तर क्षेत्र में वनों की कटाई के लिए समिति द्वारा कठोर कार्रवाई की जाती है जंगल वह जानवरों की हमें सुरक्षा करनी चाहिए गर्मियों के दिन कई शरारती तत्व वनों को आग के हवाले कर देते हैं वनों को आग से बचाना है हमारे जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण जंगल है जिससे सांस लेते हैं जो शुद्ध वायु हमें जंगल से मिलती है इसलिए जंगल की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप, श्याम दीवान ,उमा ठाकुर, गजानंद जोशी, शालिकराम बघेल ,वन परिक्षेत्र अधिकारी कमल नारायण तिवारी ,जगदीश प्रसाद दरों ,इंद्र प्रसाद बंजारे, भूपेंद्र गौतम ,लक्ष्मी वर्मा, अनिल बघेल, नानू कश्यप आदि मौजूद रहे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008