युकांईयों ने वार्ड 26 के तालाब और छोटे गार्डनों को लिये गोद
BHILAI:-वैशालीनगर विधानसभा के वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड मे स्थित नगर निगम द्वारा सूर्यकुण्ड सरोवर तालाब और उसके पास मोहल्ले के छोटे गार्डन जहां पर जंगली पेड़पौधो और कचरे का ढेर पड़ा हुआ है, अब उसका वहां जल्द ही साफ सफाई कराकर उसको गंदगी से मुक्त किया जायेगा। तालाब भराव के साथ साथ साफ सफाई की भी पूरी जिम्मेदारी वार्ड 16 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इसको गेद लेकर करायेंगे। इस मामले में महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि वार्ड की मूलभूत समस्याएं भी हमारी समस्याएं हैं, जिससे हम सब मिलकर साफ सुथरा और डेंगू मुक्त शहर बनायेंगे। इसको गोद लेने वाले प्रमुख कांग्रेसी ब्लॉक कांग्रेस के सचिव जय शर्मा, वार्ड 26 के सक्रिय युवा नेता रॉबिन सिह, नितीश यादव, अजय सिह, संजू प्रणव नायर, आकाश दहात, फैजान अहमद, फराज अहमद, मोहम्मद अफशान खान, आकाश सिंह, सतनाम सिंह, अब्दुल गनी, अफजल खान एवं एस विंसेट है।