Uncategorized

अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य लंबित प्रकरणों पर विभाग त्वरित कार्यवाही करे-कलेक्टर

अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य लंबित प्रकरणों पर विभाग त्वरित कार्यवाही करे-कलेक्टर

कवर्धा, 07 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभा कक्ष मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक मे उन्होने जिले के विभिन्न विभागों में अनुकंपा नियुक्ति की लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों में अनुकंपा नियुक्ति की लंबित प्रकरण है, उन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा है कि संबंधित विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के लिए पद रिक्त नहीं होने की स्थिति में अपने उच्चतम कार्यालय से मार्गदर्शन लेकर इस कार्यालय को सूचित करें, ताकि अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त और निराकरण आवेदन पत्रो के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। बैठक मे उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो का वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है और लंबित आवेदन पत्रो के संबंध मे निर्देश दिए जा रहे है। उन्होने मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणो को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जनचौपाल, कलेक्टर जनदर्शन, पीजी पोर्टल, जन शिकायत, मुख्य सचिव कार्यालय, आयुक्त कार्यालय से प्राप्त आवेदन पत्रो की भी जानकारी प्राप्त की और लंबित आवेदन पत्रो के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक सेवा गांरटी योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रो, निर्धारित समयावधि मे निराकृत प्रकरणो और समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणो के संबंध मे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने समय सीमा के बाद लंबित प्रकरणो पर असंतोष व्यक्त किया और निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये।
बैठक मे बताया गया कि इस माह की 14 तारीख से आगामी माह की 14 तारीख तक शिशु संरक्षण माह शुरू हो रहा है। इस दौरान शिशुओ की सुरक्षा हेतु उन्हे टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियो की समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में कृषि विभाग में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक किसानों की इस बीमा योजना से जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उचित मूल्य के दुकानों में खाद्यान्न का भंडारण स्थिति की जानकारी लेते हुए जिला खाद्य अधिकारी एवं नान के अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक मे कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले मे वृहद पैमाने पर किये जा रहे पौधा रोपण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और पौधा रोपण के कार्य को निर्धारित अवधि मे पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने बताया कि इस वर्ष कबीरधाम जिले में 9 लाख 91 हजार, 320 पौधे लगाएं जाएंगे, इसकी शुरूआत हो गई है। वन क्षेत्र के अंदर 2 लाख 35 हजार 840 वृक्षारोपण विभागीय योजनाओं अंतर्गत करवाया जाएगा। उसी प्रकार वन क्षेत्र के बाहर के क्षेत्र में सात हजार 295 पौधा का रोपण किया जाएगा। मनरेगा से पौधा तैयार कर निःशुल्क पौधा वितरण योजना में वन महोत्सव के दौरान, वन विभाग द्वारा वाहन से घर पहुंचा कर निःशुल्क पौधा प्रदाय योजना में बीस हजार पौधा, निजी भूमियों पर वृक्षारोपण में 3 लाख 26 हजार एक सौ पौधा, कृषि भूमि पर एक लाख सामुदायिक भूमि जैसे, मुक्तिधाम, श्मशान घाट, कब्रिस्तान, रोड किनारे गोठान-चारागाह पर लगभग एक लाख 600 राजकीय भूमि जैसे, थाना, अस्पताल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, न्यायालय, स्कूल-कॉलेज, आश्रम छात्रावास में 50 हजार पौधे, नदियों के केचमेंट एरिया में लगभग 3 हजार 300 पौधे रोपण हेतु निःशुल्क वितरित किए जा रहे है। इसी प्रकार, वन अधिकार मान्यता पत्र अंतर्गत हितग्राहियों का भूमि अनुसार क्लस्टर बनाकर 6 हजार पौधा तथा सीड बॉल रोपण अंतर्गत एक लाख सीड बॉल तैयार कर उनका फैलाव वन क्षेत्रों में करवाया जायेगा। वन विभाग कवर्धा की नर्सरी में वर्तमान में विभिन्न परी परिक्षेत्र में निःशुल्क वितरण हेतु मनरेगा से तैयार 5 लाख 25 हजार पौधा एवं पौधा प्रदाय योजना अंतर्गत तैयार 75 हजार पौधा वितरण हेतु तैयार हैं। वन विभाग, वन मंडल कवर्धा की नर्सरी में अमरुद, कटहल, आम, जामुन, महुआ, बादाम, नींबू, बांस, आंवला, मुनगा, करंज, नीम, हर्रा, पपीता, सीताफल, बेल, गुलमोहर, पेलटाफॉर्म, सफेद शिरीष, केशिया, कचनार, अमलतास, अनार, अर्जुन, सागौन, बकैन, जंगल जलेबी, रामफल, कुल्लू, कुसुम, मुंडी, पीपल, शीशम, सिस्सू, इमली, बहेड़ा, आदि प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर श्री जे.के. धु्रव, समस्त अनुविभागीय (राजस्व) एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button