छत्तीसगढ़

वृहद वृक्षारोपण अभियान बना ग्रामिणों के रोजगार का जरिया,

वृहद वृक्षारोपण अभियान बना ग्रामिणों के रोजगार का जरिया,
अजय शर्मा की रिपोर्ट लाकडाउन में भी श्रमिकों को नही हुई आर्थिक दिक्कत,
है प्रवासी श्रमिकों को भी मिल रहा लाभ,
जांजगीर-चांपा 6 जुलाई 2020 / मनरेगा के तहत गांव में ही रोजगार उपलब्ध होने से मजदूरों में खुशी का माहौल है। पामगढ़ विकासखंड के ग्राम कमरीद निवासी श्री मनोज और राजकुमार ने कहा कि इस वर्ष गर्मी के मौसम से लेकर अबतक गांव में ही रोजगार मिलने से रोजगार की तालाश में बाहर जाना नही पड़ा। कोविड-19 के कारण जारी लाकडाउन के दौरान भी गांव के श्रमिकों को मजदूरी को लेकर दिक्कत नही हुई। राज्य सरकार ने गांव मे ही रोजगार उपलब्ध कराकर लोगों की आर्थिक दिक्कत दूर कर दी। अन्य राज्यो से लौटे गांव के प्रवासी श्रमिक जिनकी क्वारंटीन अवधि पूरी हो गई है। उन्हे भी मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री मनोज ने कहा कि मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का कार्य गांव के समीप ही किया जा रहा है। जिसमें करीब मुनगा सहित अन्य फल दायक पौधे लगाये गए। इसके लिए गड्ढा खोदने, फेंसिंग आदि के कार्य में गांव के लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। वृक्षारोपण से गांव में हरियाली होगी और पौष्टिक खाद्य पदार्थ के रूप में फल और मुनंगा सब्जी उपलब्ध रहेगा। उन्होंने राज्य शासन के राज्य शासन द्वारा पौष्टिक मुनगा को बढ़ावा देने के इस अभियान की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की पुरानी परंपरा अनुसार प्रसूता महिलाओं को मुनगा की सब्जी विशेष रूप से खिलाई जाती रही है। राज्य सरकार की पहल पर मुनगा का उत्पादन बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। इससे एनीमिक और कुपोषित लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
क्रमांक// फोटो

Related Articles

Back to top button