जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर को प्राइवेट स्कूलों में चल रहे अवैध फीस वसूली
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200706-WA0046.jpg)
राजा ध्रुव जगदलपुर- जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर को प्राइवेट स्कूलों में चल रहे अवैध फीस वसूली और बच्चों के ऊपर और पालको के ऊपर फीस को लेकर बनाये जा रहे दवाब को देखते हुए और विद्या ज्योति,निर्मल स्कूल में राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा मना करने के बावजूद परीक्षा संचालित करने पर RGSSU और NSUI के पदाधिकारियों द्वारा स्कूल में तालाबंदी किया गया
RGSSU प्रदेश सचिव के नेतृव में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन स्वपा गया जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करने की आश्वासन दिया गया ।
इस दौरान आशिफ अली प्रदेश सचिव, आदित्य सिंह बिसेन प्रदेश सचिव ,ज्योति रॉव प्रदेश सचिव, उस्मान रज़ा प्रदेश प्रवक्ता , अंकित सिंह जिला कार्य , अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता जिला उपाध्यक्ष रकीब जिला महासचिव,दुशाला काले ,करन बजाज ,अयान रज़ा, विजय चांडक, मोहित दुग्गड़, रजत जैन, अयाज़ रज़ा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन साहू – जिला कार्यालय प्रभारी मोहम्मद कैफ – जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फैजान मेमन