मध्यप्रदेश

सनशाइन स्कूल ने किया प्रतिभाओं का सम्मान श्रवण कुमार शाह बने सनशाइन स्कूल के टॉपर।

सनशाइन स्कूल ने किया प्रतिभाओं का सम्मान श्रवण कुमार शाह बने सनशाइन स्कूल के टॉपर

*सिंगरौली* हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में सनशाइन स्कूल के श्रवण कुमार शाह ने 95.75 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके साथ जासमीन खानम 94.5, नसीम सरवर 92.75% और नित्यंजना सोनी 91.5 फीसदी अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है।
सनशाइन स्कूल के संस्थापक मोबीन अंसारी ने कहा, श्रवणकुमार शाह व य विद्यार्थी सहित ये 21 अन्य विद्यार्थियों ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय सहित क्षेत्र का कद ऊंचा किया है। स्कूल मे इनका प्रदर्शन देखते हुए हमे आशा थी की कि हाई स्कूल की परीक्षा मे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए हमारे स्कूल का मान बढ़ाएँगे। उनकी इस सफलता पर मै उन्हे बधाई देता हूँ। साथ ही जिन छात्रों ने हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण किया है उन सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।
उक्त चारों विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षकों की मौजूदगी एवं समाजसेवियों द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक राजकुमार शाह, गयासुद्दीन, शरीफुन्नीसा,अंकलेश्वर सोनी सहित मुख्य अतिथि के रूप में मिश्रा पाली दैनिक के संचालक डॉ डीके मिश्रा, विशिष्ट अतिथि आरपी साहू एसडीओ बीएसएल,समाजसेवी मिथिलेश मिश्रा, विद्यालय के संचालक मोबीन अंसारी, शगुफ्ता मोबीन, फरदीन खान, नदीम सरवर, अतीक सरवर, मकीब आलम, विद्यालयीन शिक्षक शिक्षक श्याम लाल विश्वकर्मा, रवि सिंह की मौजूदगी ने विद्यार्थियों की हौसला अफजाई किया।

Related Articles

Back to top button