छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा

 

 

देव यादव की रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में आज 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 112 मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 593 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2526 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 3133 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

बता दें कि राजधानी रायपुर में आज मिले 27 नए कोरोना मरीजों में से पेड क्वारंटाइन में रहे 4 लोग, एक पुलिसकर्मी और एक इंश्योरेंस कंपनी का 1 कर्मचारी, 1 ड्राइवर, 1 दर्जी, 1 बावर्ची, 3 हेल्थ वर्कर, कोचिंग सेंटर में काम करने वाला कर्मचारी, जिला शिक्षा विभाग का कर्मचारी और कुड़ा बिनने वाली महिला भी शामिल है। बता दें कि आज दंतेवाड़ा मिले नए कोरोना मरीजों में 3 सीआईएसएफ जवान भी शामिल है।

यहां से मिले 68 कोरोना मरीज
रायपुर -27
बेमेतरा-9
नारायपुर-8
जांजगीर चांपा-7
बिलासपुर-5
रायगढ़-3
दंतेवाड़ा-3
सरगुजा-2
कोरिया-2
जगदलपुर-2

इन 11 जिलों के मरीज हुए डिस्चार्ज
राजनांदगांव-40
दुर्ग-6
रायपुर-17
महासमुंद-1
रायगढ़ -4
कोरबा-9
जांजगीर चांपा-9
कोरिया-2
बलरापुर-8
जशपुर-14
सुकमा-2

Related Articles

Back to top button