मध्यप्रदेश

*दो पत्रकारों को आपस में भिडाने का कार्य कर रहे हैं जयंत उप चेकपोस्ट अधिकारी विपुल सिंह*

*दो पत्रकारों को आपस में भिडाने का कार्य कर रहे हैं जयंत उप चेकपोस्ट अधिकारी विपुल सिंह

*सिंगरौली* जिले में इन दिनों परिवहन विभाग की मनमानी जोरों पर जहां पर सिंगरौली जिले के जयंत उप चेकपोस्ट का मामला सामने आ रहा जहां पर मामले को छुपाते उप चेकपोस्ट अधिकारी विपुल सिंह नजर आ रहे हैं मामले का पूरा विवरण इस प्रकार है कि जयंत उप चेक पोस्ट अधिकारी विपुल सिंह के द्वारा किसी अन्य पत्रकारों से दूसरे पत्रकार के बारे में भ्रामक जानकारियां दे रहे जिससे दो पत्रकार आपस में वाद-विवाद करने पर उतारू हो रहे आखिर ऐसी मनमानी क्यों कर रहे उप चेकपोस्ट अधिकारी विपुल सिंह और कल दिनांक 3 जुलाई 2020 को किसी अन्य चैनल में एक खबर प्रकाशित की गई थी कि जयंत चेक पोस्ट पर मनमानी वसूली की जा रही जिसको लेकर संवाददाता ने चेक पोस्ट अधिकारी विपुल सिंह से कॉल किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया फिर संवाददाता ने व्हाट्सएप में मैसेज करके जानकारी लेना चाहा तो चेक पोस्ट अधिकारी विपुल सिंह ने व्हाट्सएप ब्लॉक कर के अपना हाथ पीछे करते नजर आए आखिर ऐसा क्यों कर रहे
मैं दो लाइन चेकपोस्ट अधिकारी के लिए लिख रहा हूं

*सच्चाई छुप नहीं सकती बनावट के वसूलो से खुशबू आ नहीं सकती कागज के फूलों से*

Related Articles

Back to top button