वेरिफाइड पेज से हो रही है ठगी, चिंत्राश जैन ने बताए बचाव के उपाय | nation – News in Hindi
लालच में कोई भी वेरिफाइड पेज का एडमिन जैसे ही फ्रॉड के द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक पर क्लिक करता है उसके पेज के राइट्स छिने जा चुके होते हैं.
लालच में कोई भी वेरिफाइड पेज का एडमिन जैसे ही फ्रॉड के द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक पर क्लिक करता है उसके पेज के राइट्स छिने जा चुके होते हैं.
दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड हस्तियों ने अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है. सेलिब्रिटी अपने संबंधित सोशल मीडिया पेज पर डिजिटल रूप से सक्रिय हैं. इसी के वजह से इन दिनों छोटे-बड़े ज्यादातर सेलिब्रेटी ने अपने पेज वेरिफाइड करा लिए. जैसे ही नए वेरिफाइड पेज आए साइबर क्रिमिनल वेरिफाइड फेसबुक और इंस्टाग्राम को निशाना साधना शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार, रूसी हैकर्स इसमें सबसे ज्यादा सक्रिय हैं. आमतौर पर इसमें मैसेज या मेल आती है. इनमें लिखा होता है- “हम आपके सोशल मीडिया पेज के माध्यम से कोविड -19 अभियानों को बढ़ावा देना चाहते हैं और इसके लिए हम आपको प्रति सप्ताह 1500 डॉलर का भुगतान करने जा रहे हैं. भुगतान अग्रिम होगा. आपको बस इतना करना है कि आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर रोजाना अपने पेज पर 1 विज्ञापन लिंक पोस्ट करें. जब चाहें डील को बंद कर सकते हैं.”
इसके बाद जैसे आप इस मेल से आगे बढ़ते हुए उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक से उनको पेज के राइट्स देते हैं, आपका फेसबुक पेज या इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो चुका होता है. आपके पेज से कई तरह की अनियमित गतिविधियां शुरू हो चुकी होती हैं. कई बार आपके पेज को किसी और को बेच भी दिया जाता है और कुछ ही समय में पूरे पेज का कंटेंट बदल चुका होता है.इस मसले पर डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट, चित्रांश जैन कहते हैं, यह एक चालू ईमेल घोटाला है. मुझे लगता है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम को तत्काल इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह के मैसेज भेजने वाले अकाउंट पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही सोशल मीडिया पेजों को संभालते समय सेलिब्रेटी को भी सावधानी बरतनी होगी. किसी भी लिंक पर क्लिक करते समय, उपयोगकर्ताओं को हमेशा पहले लिंक के स्रोत और URL की जांच करनी होती है. घोटाले तेजी से फैल रहे हैं और साइबर अपराधी मौजूदा महामारी की स्थिति के दौरान अधिक सक्रिय हैं.”
First published: July 3, 2020, 12:26 AM IST