6 जुलाई सोमवार को वृहद पौधारोपण की तैयारी में जुटा निगम प्रशासन, हर घर लगे, कम से कम 1 पौधा, की जा रही है अपील
BHILAI:-भिलाई शहर को हरा भरा बनाने के लिए हर घर कम से कम एक पौधा रोपित करने की अपील की जा रही है। शहर के गली मोहल्ले, गार्डन, स्कूल, कॉलेजों, घरों में, धार्मिक स्थल सहित सड़क के किनारे हरियाली बढ़ाने 6 जुलाई को वृहदस्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिला प्रशासन दुर्ग एवं भिलाई निगम के सहयोग से हरियर भिलाई, सुंदर भिलाई के तहत सोमवार को होने वाले पौधारोपण हेतु महापौर श्री देवेन्द्र यादव एवं निगम प्रशासन ने शहर के समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि हर घर 6 जुलाई को कम से कम 1 पौधे जरूर रोपित करें और सुरक्षा एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए संकल्प लें। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने वृक्षारोपण एकमात्र विकल्प है, निगम प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न संगठन, व्यापारी, एनजीओ, सामाजिक कार्यकताओं, स्कूल- कॉलेज प्रबंधन व आम नागरिकों से हर घर एक पेड़ अभियान के तहत इस दिन पौधे रोपित कर पौधारोपण को सफल बनाने अपील किया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्र में जिला प्रशासन के सहयोग से 6 जुलाई सोमवार हर घर पौधा लगे इसके लिए पौधों की व्यवस्था की जा रही है एवं जोन कार्यालय द्वारा लोगों को पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। निगम क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज के प्रबंधन, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संगठन द्वारा फलदार एवं छायादार पौधे रोपित करें इसके लिए जोन आयुक्त बैठक ले रहे हैं! इस वृहद पौधरोपण आयोजन में भूमिका निभाने आव्हान किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में हरियाली का दायरा बढे। इस दिन मुख्य कार्यालय सहित निगम के सभी जोन कार्यालयों में पौधारोपण किया जाएगा! प्रकृति को सहेजने एवं शहर में हरियाली का वातावरण बढ़ाने कम से कम हर घर एक पौधा लगाने अपील की जा रही है। पौधारोपण अभियान में आम नागरिक सामने आ रहे रहे हैं! जोन कार्यालय द्वारा निगम के प्रत्येक वार्ड क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण की तैयारी की जा रही है! भिलाई निगम क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगे इसके लिए लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है!