रिसाली निगम ने की आक्रमक दण्डनीय कार्यवाही रात्री 10 बजे तक खुली दुकानों पर लगाया जुर्माना
BHILAI:-कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉकडाउन हटने के बाद आर्थिक गतिरोध दूर करने व अॅनलाक 1-2 के दरमियान अधिकतर व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दिये जाने तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समयावधि तक दुकान खोले जाने के आदेश के बावजूद दुकानदारो द्वारा अधिक पैसा कमाने के लालच में देर रात्री तक दुकान खोले जाने के शिकायत के बीच शासन के गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आज रिसाली निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा वार्ड 60 आजाद मार्केट व वार्ड 61 प्रगति नगर क्षेत्रों के दुकानो का औचक निरीक्षण कर 11500/- की दाण्डिक कार्यवाही की गयी। इस दौरान बैगर मास्क पहने व्यवसाय संचालित कर रहे दुकानदारो को कड़ी फटकार लगाते हुए दुकानो को बंद कराया गया व दाण्डिक कार्यवाही की गयी। निरीक्षण के दौरान उल्लेखित मार्केट क्षेत्र में बैगर मास्क पहने बेवजह घुम रहे लोगो पर भी टीम द्वारा दण्डनीय कार्यवाही करते हुए सोशल डिस्टेंसिग व मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गयी। उडऩदस्ता टीम द्वारा जिला व निगम क्षेत्रो में कोरोना संक्रमित पाजिटिव मरीजो की तेजी से इजाफा होने की भी जानकारी देकर मास्क पहनकर व सोशल डिस्टेसिंग पालन करते हुए क्रेताओ से भी गाइडलाइन का पालन कराने की अपील करने का निर्देश भी उडऩदस्ता टीम द्वारा व्यापारियों व आमजनों को दी गई। निरीक्षण के दौरान निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम रमेशर निषाद, पुषण देशमुख सहित नेवई थाना स्टॉप मौजूद थे।