धमधा एसडीएम कर रही है पक्षकारों-वकीलों को रोपणी के लिए पौधा वितरित

DURG:-वन होम वन ट्री कैंपेन के तहत ग्राउंड फील्ड सोशल ट्रेड ट्विटर फेसबुक सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधि कैंपेन चला रहे हैं जबकि एसडीएम सुश्री दिव्या वैष्णव ने अभियान के लिए अनोखा नवाचार किया। उनसे कार्यालय में आने वाले पक्षकारों- वकीलों को वे पौधे लगाने आग्रह कर रही हैं। जो लोग इच्छुक हैं वे वहीं पर उन्हें पौधे उपलब्ध करा रही हैं।सोसायटी में भी जमीन चिन्हांकित शहर की सोसायटी में रह रहे लोगों ने भी पौधरोपण अभियान की तैयारी कर ली है। इसके लिए जमीन चिन्हांकित कर ली है। सिविल लाइन सोसायटी में सभी अधिकारियों ने इसके लिए जमीन चिन्हांकित की और इसे ठीक किया। अब वे 6 जुलाई को यहां पर पौधे लगाएंगे। एसडीएम विनय पोयाम ने बताया कि हर पंचायत को लगभग हजार से डेढ़ हजार पौधे भिजवाये गए हैं। जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। पंचायतों के माध्यम से लोगों को पौधे देने की पूरी तैयारी कर ली गई है। बड़े शासकीय कैंपस में भी तैयारी चल रही है। पीएचई अधिकारी समीर शर्मा ने बताया कि हमने पौधरोपण की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए कैंपस के भीतर जगह चिन्हांकित कर ली गई है और पौधे तैयार कर लिये गए हैं।